Cricket Update: धोनी रिव्यू सिस्टम के बारे में तो आपने सुना ही होगा आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार धोनी के लिए गए फैसलों ने अंपायर को अपने फैसले बदलने पर मजबूर कर दिया है। भारत में चल रहे हैं आईपीएल इंडियन प्रीमीयर लीग जोरों शोरों से आगे बढ़ रहा है। हाल ही में हुए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ इस सबको अपने दांतो तले उंगली चबानीपड़ गई। DRS सिस्टम एक ऐसा रिव्यू सिस्टम है जिससे कि यह कंफर्म किया जाता है कि अंपायर कर लिया गया हुआ निर्णय सही है या नहीं।
GOOSEBUMPS💉💛❤️🔥
That ENTRY!
DHONI REVIEW SYSTEM!!Now Blessing Your TL ✨ pic.twitter.com/ULr5zSXLe8
— Purushottam Yadav (@PurushottamYDV) April 23, 2023
इस मैच के दौरान जो धोनी बैटिंग करने के लिए पिच पर आए तो मैच के आखिरी ओवर के पास में गेंद पर खेजरोलिया द्वारा फुलटोस फेंकी गई जिस पर कि वह एक पोस्ट मारना चाहते थे किंतु वह नाकाम रहे। महेंद्र सिंह धोनी वेट कर रहे थे कि अंपायर इस बॉल को नो बॉल घोषित करें किंतु जब उन्होंने देखा कि अंपायर फेंके गए बोल को नोबेल नहीं करार दे रहे हैं तब उन्होंने तुरंत डीआरएस का सहारा लिया। डीआरएस में पाया गया कि अतरौलिया द्वारा फेंकी गई पाचवी गेम जो कि फुलटास थी सही में उस बॉल को नो बॉल पाया गया और अंपायर को कहा गया कि वह अपने निर्णय को बदल दें। इस बात को सुनकर मैदान पर स्थित अंपायर के होश उड़ गए और उन्होंने अपने निर्णय को बदलने का निर्णय लिया।
डेविसविले के खिलाफ में धोनी का डीआरएस काम आया
Deshpande & Dhoni review system for CSK. pic.twitter.com/x13vRGMZzQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2023
Dhoni Review System. Dot.#drs #KKRvsCSK #msdhoni pic.twitter.com/kqhg4TJHNm
— Kasturi (@KasthuriShankar) April 23, 2023
इसी मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब धोनी ने रिश्ते अंपायर के फैसले के विरोध वीआरएस लेने की घोषणा की। मामला उस समय का है जब बैटिंग करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी कोलकाता नाइट राइडर्स की बैटिंग के समय पर डेविड विषय के खिलाफ जब तुषार देशपांडे बॉलिंग कर रहे थे तो उन्होंने भी एलबीडब्ल्यू के लिए अपील किया था किंतु हमने उनके अपील को नकार दिया था ऐसा देखते हुए धोनी ने तुरंत अंपायर के लिए गए निर्णय को चैलेंज करते हुए डीआरएस का इस्तेमाल किया। धोनी के लिए गए हुए डीआरएस का निर्णय इस बार भी धोनी के फेवर में ही गया क्योंकि जब तीसरे अंपायर ने देखा कि डेविस विलें आउट है तो थर्ड अंपायर क्राउन पर खड़े अंपायर को अपना फैसला बदलने के लिए आदेश दिया जिसे देख वहां खड़े अंपायर के भी कान खड़े हो गए। इसलिए कहा जा सकता है कि डीआरएस का दूसरा नाम धोनी रिव्यू सिस्टम हो सकता है।