SBI NEW SCHEME: बैंक की नई सुविधा से होगा लाखों ग्राहकों का फायदा ,अब बैंक की लंबी कतारों से मिलेगा छुटकारा

SBI IRIS SCANNER YOJNA: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा के ऊपर विचार कर रही है जिसके तहत अब ग्राहकों की पहचान कुछ ही सेकंड में की जा सकेगी। इस योजना में बैंक कर्मी इरिस स्कैनर (IRIS SCANNER) का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों की पहचान कर सकेंगे। इस कार्य को करने में कुछ समय लगेगा जिससे कि ग्राहकों को होने वाली असुविधा खत्म हो जाएगी। पहले ग्राहकों को अपना सत्यापन देने के लिए जरूरी दस्तावेज या अंगूठे का निशान लगाना अनिवार्य होता था जो कि एक बहुत ही कष्टदायक प्रोसेस होता था। जब कभी आप का अंगूठा स्कैनर पर सफलतापूर्वक स्कैन नहीं कर लेता था आपको कोई भी ट्रांजैक्शन करने की अनुमति बैंक द्वारा नहीं दी जाती थी। यह मुख्यता वरिष्ठ लोगों में ज्यादा देखने को मिलता है और इन दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए एसबीआई इरिस स्कैनर के माध्यम से लोगों की पहचान करने की योजना बना रहा है।

जाने क्या सुविधा मिलेगी इस योजना से

यदि आप एक एसबीआई खाता धारक हैं तो यह योजना आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकती है। पहले आपको बैंक की लाइन में लगकर घंटों इंतजार करना पड़ता था किंतु इस योजना के आने से अब आप घर रहकर ही बैंक की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बैंक का कर्मचारी आपके घर आकर इरिस स्कैनर द्वारा आपकी पहचान की पुष्टि करने के पश्चात आपके ट्रांजैक्शन को बैंक द्वारा पूरा कर दिया जाएगा। यह आमतौर पर सीनियर सिटीजन में देखा जाता है कि वह लोग बैंक में जाकर काफी मुसीबतों का सामना करते थे इसीलिए बैंक ने इस योजना को हरी झंडी दिखाने का प्लान कर रही है।

क्यों लाया जा रहा है आइरिश स्कैनर

पहले के समय में लोगों को अपना सत्यापन देने के लिए अपने अंगूठे को फिंगरप्रिंट मशीन पर रखकर अपना सत्यापन देना पड़ता था। बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका फिंगरप्रिंट मशीन सत्यापन नहीं कर पाता है उन लोगों को बैंक से लेनदेन करने में काफी दिक्कतें आती थी। बहुत से ऐसे सीनियर सिटीजन है जिनकी फिंगरप्रिंट अच्छे से काम नहीं करती हैं उन लोगों के लिए आयरिश स्केनर एक वरदान साबित हो सकता है। कुछ समय पहले ही एक बुजुर्ग महिला ने अपने पेंशन निकालने हेतु फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल किया किंतु फिंगरप्रिंट सही से ना होने के कारण वह अपने पेंशन को अपनी ही खाते से ना निकाल पाई। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बैंक ने इरिस स्कैनर को लगाने के ऊपर विचार करने का निर्णय लिया है।