Pan Aadhar Link: जाने कैसे चेक कर सकते हैं आपका पैन कार्ड आधार से जुड़ा है कि नहीं ,देना पड़ सकता है भारी जुर्माना

Pan Aadhar Link Status: आयकर विभाग के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यदि आप का पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं पाया जाता है तो जून 2023 के बाद आपका पैन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। पैन कार्ड और आधार कार्ड को जोड़ने की प्रक्रिया साल 2022 से ही चलती आ रही है जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 रखी गई थी किंतु आम लोगों किस सहूलियत के लिए स्थिति को बढ़ाकर जून 2023 तक कर दिया गया है।

आयकर विभाग के ऑफिस ट्विटर हैंडल से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि जिन लोगों का भी पैन कार्ड अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं हो पाया है वह जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवा लें अन्यथा जून 2023 के उपरांत उन लोगों का पैन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में आप किसी भी प्रकार के लेनदेन नहीं कर पाएंगे साथ ही आपको जुर्माने की रकम भी अदा करनी पड़ सकती है।

जानिए पैन कार्ड रद्द होने पर क्या हो सकता है

सेबी(SEBI) ने अपने सभी निवेशकों को तय सीमा से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए कहा है अन्यथा कोई भी निवेशक किसी भी प्रकार के लेन-देन का हिस्सा नहीं हो पाएगा। पैन कार्ड के रद्द होने के उपरांत बैंक खातों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है क्योंकि पैन कार्ड रद्द होने पर बैंक द्वारा आप कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। यदि फिर भी ऐसा कोई करते हुए पाया जाएगा तो उस पर इनकम टैक्स अधिनियम 272b के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है।

जानिए कैसे चेक करें पैन आधार से जुड़ा कि नहीं

पैन कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा कि नहीं इसको जांचने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल से एसएमएस के माध्यम से मैसेज भेज कर चेक कर सकते हैं। मैसेज भेजने के लिए आपको सबसे पहले मैसेज में UIDPIN लिखकर स्पेस बार दबाना है फिर उसमें अपना 12 अंकों का आधार संख्या डालना है और फिर एक बार स्पेस देने के बाद अपना पेंट संख्या डालना है। मैसेज को आप इस प्रकार से टाइप कर सकते हैं (UIDPIN<12 अंको का आधार संख्या><10 अंको का पैन कार्ड संख्या>) डालकर 567678 या 56161 पर भेज कर अपने पैन कार्ड आधार कार्ड के लिंक होने की स्थिति को जान सकते हैं। यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो चुका है तो आप को एक मैसेज आ जाएगा कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो चुका है।

जाने कैसे जोड़ सकते हैं पैन कार्ड को आधार कार्ड से

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का सबसे सरल तरीका यह है कि आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से UIDPIN स्पेस 12 अंकों का आधार नंबर स्पेस 10 अंकों का पैन कार्ड नंबर दर्ज करें और उसको 567678 या 56161 पर मैसेज के द्वारा भेज दें। इस प्रकार से आप का पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा और आपको कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।