नई दिल्लीः अब हर किसी की इच्छा होती है कि उसके पास एक चमचमाती बाइक हो, लेकिन बजट के चलते कुछ लोग अपना सपना साकार नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको जिस बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं उसका बजट सुनकर डर जाएंगे, लेकिन ऐसा मत सोचिए। हम आपको एक ऐसा प्लान भी बताने जा रहे हैं, जहां से आप बहुत सस्ते में जबरदस्त बाइक खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं।
देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बाइक लोगों का दिल जीतती दिख रही है। आप क्लासिक 350 को बहुत कम रुपये में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं। आपको बाइक की खरीदारी करने के लिए शोरूम जाने की जरूरत नहीं होगी। देशभर में कई ऐसी साइट हैं, जहां सेकेंड वेरिएंट जमकर बेचे जा रहे हैं।
जानिए बाइक की शोरूम में कितनी कीमत
देश की धाकड़ ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बाइक को आप शोरूम से खरदीने हैं तो फिर आपको ज्यादा कीमत खर्च करनी होगी। शोरूम से अगर आप बाइक खरीदकर लाते हैं तो फिर आपको 2 लाख रुपये खर्च करने की जरूरत होगी।
आप इतना बजट नहीं बना सकते हैं तो फिर कोई बात नहीं है। इस बाइक का माइलेज और फीचर्स भी एकदम दमदार हैं। आप इसके सेकेंड हैंड मॉडल को कम कीमत में घर ला सकते हैं। सेकेंड हैंड मॉडल को बहुत कम रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं, जो आपके लिए बहुत ही जरूरी है।
फटाफट यहां से करें खरीदारी
सेकेंड हैंड वाहनों की सेल करने वाली ओएलएक्स वेबसाइट से रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को बहुत सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं। यहां धाकड़ बाइक का प्राइस 50000 रुपये तय किया गया है। बाइक का 2010 मॉडल है। इसे दिल्ली के लोकेशन पर रजिस्टर करवाया गया है। यहां खरीदारी पर आपको कोई फाइनेंस प्लान नहीं दिया जाएगा।