नई दिल्लीः अब भारतीय मार्केट में नई बाइकों के साथ ही पुरानी यानी कि सेकेंड हैंड बाइक्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। जिन लोगों के पास पैसे होते हैं वो तो शोरूम में जाकर नई बाइक खरीद लेते हैं, जिनका बजट कम होता है वे पुरानी टू व्हीलर को खरीदना ही पसंद करते हैं। बीते समय में पुरानी गाड़ी को खरीदना थोड़ा मुश्किल काम रहता था। अब बाजारों में कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट्स आ गई हैं, जिन्होंने पुरानी चीजों को खरीदना आसान बना दिया है। यहां से खरीदारी करने पर आपको कई ऑफर्स और फाइनेंस की सुविधा भी मिल जाती हैं, जो एक ग्राहक के लिए बहुत अच्छी बात होती है।
आज इस खबर में हम आपको पुरानी हीरो एचएफ डीलक्स बाइक के बारे में कुछ जानकारी देंगे जो आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। यह बाइक अपने आकर्षक डिज़ाइन और ज्यादा माइलेज के लिए मार्केट में ज्यादातर पसंद की जाती है। इस बाइक में कंपनी ने एक पॉवरफुल इंजन लगाया है।
वहीं, इस बाइक के साथ कई आधुनिक फीचर्स को भी दिया गया है, जिसके कारण यह फीचर्स के मामले में भी अच्छी बाइक बन जाती है। इस बाइक के मार्केट में दाम 75 हजार रुपये के करीब है।लेकिन अगर आप इसके पुराने मॉडल की ऑनलाइन वेबसाइट पर बिक्री बहुत ही कम कीमत पर की जा रही है। अपनी इस खबर में आज हम आपको इसे 20,000 रुपये में खरीदने का उपाय बताने जा रहें हैं।
Carandbike वेबसाइट ऑफर कर रही है डील
अगर आप नई बाइक को खरीदने के पैसे नहीं जुटा पा रहें हैं तो कोई परेशानी वाली बात नहीं है। हीरो एचएफ डीलक्स बाइक का एक 2022 मॉडल को काफी कम दाम में खरीद सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको Carandbike नाम की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर पुरानी मॉडल की बाइक को बिक्री के लिए पोस्ट किया जाता है।
इसी वेबसाइट पर आपको हीरो एचएफ डीलक्स बाइक सिर्फ 20000 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके ऑनर ने इसे सिर्फ 6000 किमी तक ही चलाया है। इसकी कंडीशन एकदम नई जैसी ही है। अगर आपको इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो Carandbike वेबसाइट पर जरूर चेक करें।