नई दिल्लीः देश की बड़ी कंपनियाों में शुमार होंडा आए दिन नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग करती रहती है, जिसे बाजार में ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है। अब वैसे भी देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे निपटने के लिए सभी कंपनियों ने कमर कस ली है।
ऑटो कंपनियों ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल से लोगों को निजात दिलाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्चिंग के लिए काम शुरू कर दिया है। कंपनियों का मकसद किसी तरह से ग्राहकों को लुभाना है। वैसे भी मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ी हुई चल रही है।
होंडा अब भारत में बहुत जल्द ही इलेक्ट्रिक गाड़ी की लॉन्चिंग करने जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम eny1 होगा, जो लोगों के दिलों में अभी से बसी है। बाइक के फीचर्स और रेंज भी एकदम दमदार है,जो बाकी कंपनियों की सिट्टी बिट्टी गुल करने के लिए काफी है।
होंडा की इलेक्ट्रिक eny1 फीचर्स जीत रहे दिल
बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी मॉर्डन और कनवेंशनल लुक में लोगों का दिल जीत रही है। गाड़ी के फ्रंट में स्पोर्ट्स एलईडी और हेडलाइट्स और नीचे चार्जिंग पोर्ट के साथ एक होंडा को लगाया है। कोम एक्सेंट को कार फ्रंट में निचली ओर साइड बॉडी क्लैडिंग पर शामिल किया गया है।
वहीं, ओआरवीएम और व्हील आर्च ब्लैक आउट हैं, जो रिम्स में हब कैप पर होंडा एच लोगो लगा है। रियर की ओर एक जबरदस्त डिजाइन शामिल किया गया है। इसे लेकर कंपनी का मानना है कि यह डिजाइन भविष्य के सभी ईवी के लिए बनाएगी। इसके साथ ही एक एलईडी पट्टी के जरिए जोड़ा गया हैछ। इस पर क्रोम एक्सेंट को भी शामिल किया गया है।
45 मिनट में 80 फीसदी चार्ज होती है बैटरी
होंडा की इलेक्ट्रिक गाड़ी में बैटरी भी एकदम लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है। गाड़ी की बैटरी 45 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। कंपनी के दावे के अनुसार यह एक बार चार्जिंग होने पर 480 किमी तक आराम से चल जाती है। कंपनी द्वारा यह प्रमाणित किया गया है।