Sukanya Samridhi Yojna:मां बाप के लिए बेटी का प्यार सबसे सर्वप्रिय रहता है। हर माता-पिता चाहते हैं कि बड़े होकर उनकी बेटियों की शादी बड़े धूमधाम से अच्छी जगह हो जाए ताकि उसके आने वाले जीवन खुशियों से भर जाए। इसी चिंता में काफी माता-पिता अपनी आधी उम्र निकालते हैं। अब अपनी बेटियों की शादी की चिंता ना करें क्योंकि सरकार ने बेटियों की शादी के लिए और उसकी जीवन को सशक्त बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना लेकर आई है।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार बेटियों के भविष्य के लिए अपना कदम आगे बढ़ा रही है। बेटियों की पढ़ाई और शादी के खर्चे को देखते हुए सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया है। जो भी माता-पिता अपनी बेटियों की जिंदगी को सवारना चाहते हैं और उनकी पढ़ाई और शादी के खर्चे से बचना चाहते हैं तो वह अपनी बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवा कर उसमें कुछ राशि को जमा करवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटियों का अकाउंट खुलवाने के लिए आपकी बेटियों की नियंत्रण आयु सीमा 10 वर्ष होनी अनिवार्य है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार आपकी बेटियों के लिए काफी अच्छा रिटर्न देती है। जब आपकी बेटियों की उम्र 21 साल हो जाएगी तो आपको सरकार द्वारा ₹6500000 तक की मदद की जाती है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के बाद आपको उसमें एक निश्चित राशि जमा करानी होती है ताकि आपको उस पर ब्याज की रकम मिल सके। इस योजना के तहत अभी तक 7.60% के हिसाब से ब्याज दर मिलता था जो कि वर्तमान समय में बढ़ाकर 8 फ़ीसदी हो चुका है। इस योजना के अंतर्गत आप निवेश करके अपनी बेटियों की जिंदगी सवार सकते हैं।
यदि आप अपने इस योजना के अंतर्गत निवेश करना चाहते हैं तो निवेश की नियंत्रण सीमा ढाई ₹100 और अधिकतम सीमा ₹100000 तय की गई है आप अपने अनुसार इस योजना के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत जब आपकी बेटी 18 साल को पार कर जाएगी तब इस योजना से निकाल सकते हैं 21 साल के बाद इस रकम को निकालने के पूरी तरह हकदार हो जाते हैं। यदि आप इस योजना के अंतर्गत 1 साल में 1.50 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो इस पर आपको 8 फ़ीसदी का ब्याज मिलता है जोकि 21 साल के बाद आपको 6400000 रुपए के रूप में वापस किया जाता है।